बैतूल के मेधावी छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिले से कुल 86 छात्रों को अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलने की संभावना है। इनमें से 28 छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। बुधवार को सफल छात्रों न
.
शिक्षा विभाग निशुल्क जेईई कोचिंग कक्षाएं चला रहा जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग निशुल्क जेईई कोचिंग कक्षाएं चला रहा है। यह कक्षाएं उन मेधावी छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही हैं, जो आर्थिक कारणों से महंगी कोचिंग नहीं ले सकते। जनवरी और अप्रैल में हुई परीक्षाओं के संयुक्त परिणाम में छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाहा, सहायक संचालक सुबोध शर्मा और कोचिंग क्लास के विशेषज्ञ शिक्षक मौजूद रहे। कलेक्टर ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।