बैतूल स्थित शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। प्रवेश प्रभारी दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि छात्राएं कौशल विकास विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर 31 मई तक आवेदन कर सकती हैं।
.
संस्था में दस विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, आईसीटीएसएम और मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर के दो वर्षीय पाठ्यक्रमों के साथ स्वीइंग टेक्नोलॉजी, फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग, स्टेनो अंग्रेजी, स्टेनो हिंदी, कोपा और ऑफिस असिस्टेंट के एक वर्षीय कोर्स उपलब्ध हैं। स्वीइंग टेक्नोलॉजी के लिए 8वीं पास, जबकि अन्य सभी पाठ्यक्रमों के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है।
प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की एकलव्य योजना के तहत संचालित इस संस्था में 50 प्रतिशत सीटें आदिवासी छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। आदिवासी छात्राओं को 1000 रुपए मासिक छात्रवृत्ति के साथ निशुल्क छात्रावास और भोजन की सुविधा दी जाती है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष संस्था की 100 से अधिक छात्राओं को फॉक्सकॉन, विस्ट्रान और वीआई कॉमर्शियल जैसी बड़ी कंपनियों में बेंगलुरु, हैदराबाद और भोपाल में रोजगार मिला है।