बैतूल के गंज रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय के पास शनि मंदिर में शनिवार को शनि अमावस्या का विशेष पर्व श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। सुबह से ही भक्तों का मंदिर में तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक और हवन कर शनिदेव से सुख-सम
.
शनि दोष निवारण के लिए विशेष पूजा
मंदिर के पुजारियों ने श्रद्धालुओं को शनि देव की पूजा विधियों और शनि दोष निवारण के उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर तेल अभिषेक की विशेष व्यवस्था की गई, जिसमें भक्तों ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा और श्रद्धालुओं के बीच उमंग और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
स्थानीय श्रद्धालुओं का मानना है कि शनि अमावस्या पर की गई पूजा जीवन में सुख-समृद्धि लाती है और शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति दिलाती है। पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा।
देखिए तस्वीरें-


