पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी।
बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में पुलिस ने गोतस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में घेराबंदी कर 31 गोवंशों को मुक्त कराया। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो मुख्य तस्कर फरार हैं।
.
जंगल के रास्ते हांककर ले जा रहे थे गोवंश
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कसई रोड से जंगल के रास्ते गोवंशों को क्रूरता से हांकते हुए महाराष्ट्र ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना भैंसदेही की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जंगल में घेराबंदी की और चार आरोपियों को दबोच लिया।
सभी आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले है
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शंकर भूसुम (60), मंजू भूसुम (55), कैलाश दहीकर (40) और हीरा अखंडे (52) के रूप में हुई है। सभी आरोपी महाराष्ट्र के निवासी हैं। पूछताछ में पता चला कि वे इन गोवंशों को अमरावती स्थित करजगांव के कत्लखाने में ले जा रहे थे, जो दानिश और हाकिम हाजी शाह के बताए गए हैं। दोनों मुख्य तस्कर फिलहाल फरार हैं।
तीन अधिनियमों के तहत केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसपी निश्चल झारिया और एएसपी कमला जोशी के निर्देशन में अंजाम दी गई।