बैतूल में भोपाल हाईवे पर कोतवाली थाना क्षेत्र के लावण्या जोड़ के पास मंगलवार की देर रात एक सड़क हादसा हुआ। गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक के टकराने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।
.
घटना के समय ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी और ट्रैक्टर ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान गांव मर्दवानी से अपने मामा के घर इमलीढाना जा रहे बाइक ड्राइवर पिंटू सलाम (20) मोबाइल पर बात कर रहे व्यक्ति को बचाने के प्रयास में अपनी बाइक का संतुलन खो बैठे। इसके चलते बाइक गन्ने से भरी ट्रॉली से जा टकराई।
हादसे में बाइक चालक पिंटू पिता टेटू सलाम, निवासी बेड़ीढाना घोड़ाडोंगरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पीछे बैठे संतराम पिता मिस्त्री परतें (25), निवासी दुधावानी को हाथ में मामूली चोट आई। दोनों घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से बैतूल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पिंटू सलाम की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक के सिर में गंभीर चोट लगने से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।