15 साल से कार्यरत शिक्षकों ने भैंसदेही में ज्ञापन दिया।
बैतूल के भैंसदेही में अतिथि शिक्षक संघ ने नियमितीकरण की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इससे पहले शिक्षकों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर की उपस्थिति में ध्यान आकर्षण रैली निकाली।
.
ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभागीय परीक्षा के माध्यम से अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था। इस घोषणा को दो साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है।
अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष संदीप नखाते और उपाध्यक्ष प्रतिभा देशमुख ने बताया कि वे पिछले 15 सालों से कार्यरत हैं। उन्होंने सरकार से मांगों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर ने कहा कि अतिथि शिक्षक लंबे समय से सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। वे बार-बार अपनी मांगें सरकार के सामने रखते आए हैं। लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही मिली है।
कार्यक्रम में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश महाले, पार्षद महेश थोटेकर समेत कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद थे।