Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeराज्य-शहरबैतूल में आठ दिन का बिजली कटौती शेड्यूल जारी: 4 से...

बैतूल में आठ दिन का बिजली कटौती शेड्यूल जारी: 4 से 12 जनवरी तक इन क्षेत्रों में बंद रहेगी सप्लाई – Betul News



बैतूल में बिजली कंपनी ने शनिवार 4 जनवरी से 12 जनवरी तक शहर के अलग अलग क्षेत्रों में हर दिन चार घंटे बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। जिसके तहत सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस के लिए बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। शनिवार को इसके तहत खंजनपुर इलाके

.

यह क्षेत्र होंगे प्रभावित

कालापाठा, गंज और ग्रीन सीटी फीडर

5 जनवरी को हमलापुर उपकेन्द्र के 11 केव्ही कालापाठा फीडर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक, लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेन्द्र वार्ड, सिविल लाईन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड के क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इसी प्रकार 6 जनवरी को हमलापुर उपकेन्द्र के 11 केवी ग्रीन सीटी फीडर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड भग्गू ढाना, खादी उद्योग के पास, एसटीडी चौक, ग्रीन सीटी, माचना नगर, हमलापुर चौक, फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर, आरडी पब्लिक स्कूल के पास का एरिया, जजेस कॉलोनी, मांझी नगर आदि क्षेत्र में सप्लाई बंद रहेगी।

7 जनवरी को 11 केवी गंज फीडर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आबकारी, सिंधी कॉलोनी, देना बैंक, लोहिया वार्ड, तेल टंकी, लक्की सेंटर, कांति शिवा टॉकीज, सेंट्रल बैंक, एसबीआई बैंक, मैकेनिक चौक, अग्रवाल पेट्रोल पंप, बीजेपी कार्यालय, डॉ. मुले गुरूद्वारा रोड, हाथी नाला, डॉ. लश्करे, बीएसएनएल ऑफिस पुलिस क्वार्टर हाउसिंग बोर्ड गंज महाराष्ट्र बैंक आदि क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

सोनाघाटी, रामनगर और कोसमी फीडर

8 जनवरी को कोसमी उपकेन्द्र के 11 केवी सोनाघाटी फीडर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक, कोसमी फाटक, सोनाघाटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि क्षेत्र और 9 जनवरी को 11 केवी रामनगर फीडर में गर्ग कॉलोनी, अचलपुर नाका, रामनगर, पटवारी कॉलोनी, जय प्रकाश वार्ड, खखरा जामठी एरिया में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।

इसी प्रकार 12 जनवरी को कोसमी उपकेन्द्र के 11 केवी कोसमी फीडर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र कोसमी सांवरिया नगर, रेलवे फाटक आदि क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

आज खंजनपुर क्षेत्र में दो बजे तक बंद रहेगी बिजली

11 केवी फीडर खंजनपुर, कालापाठा, ग्रीन सीटी, गंज, सोनाघाटी, रामनगर और कोसमी में अलग-अलग तिथियों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके चलते 4 जनवरी को हमलापुर उपकेन्द्र के 11 केवी खंजनपुर फीडर में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक विनोबा वार्ड, खंजनपुर, अर्जुन नगर, टेलीफोन कॉलोनी, विकास नगर, विक्टर फोटो कॉपी क्षेत्र, पटेल स्कूल के पास का क्षेत्र, दुर्गा वार्ड, कत्तलढाना, सुयोग कॉलेनी, सरस्वती स्कूल, डिपो रोड, क्रीड़ा परिसर के पास का क्षेत्र, खंजनपुर नागदेव मंदिर के पास के क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular