मृतका वृद्धा गेंदा बाई(70) की फाइल फोटो।
बैतूल में चलती बाइक से गिरने के कारण वृद्धा की मौत हो गई। मृतका वृद्धा गेंदा बाई(70), गौंडी गौला की रहने वाली थीं। हादसे के समय वो अपने नाती सुभाष की शादी के लिए दुल्हन के कपड़े देकर लौट रही थीं। बाजार मार्ग पर एल बी लॉन के पास हुआ हादसा।
.
गेंदा बाई अपने नाती सुभाष के मामा सदन के साथ बाइक पर सवार थीं। लौटते समय वो बैठे-बैठे चलती गाड़ी से गिर गईं। सोमवार को बेहोशी की हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई।
अस्पताल पुलिस चौकी ने मंगलवार को वृद्धा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पोता बोला- शादी की तैयारियों में जुटी थी दादी सुभाष ने बताया कि उसकी जल्द ही शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारियों में उसकी दादी बेहद खुश होकर जुटी हुई थीं। दुल्हन को कपड़े देने के लिए वो खुद गई थीं।