बैतूल में युवक को जयश्री राम के नारे नहीं लगाने पर रस्सी से बांधकर घसीटने और बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आमला के रहने वाले 35 साल के आशिफ की आरोपियों ने डंडों और बेल्ट से पिटाई कर दी। आरोपियों ने पीड़ित की जेब में रखे 2 हजार रुपए और मोबाइल
.
जयश्री राम के नारे नहीं लगाने पर अधमरा होने तक पीटा- इरफान
पीड़ित के भाई इरफान ने बताया कि आशिफ गुलाब शाह बाबा की दरगाह पर फातिहा पढ़ने गया था। वहां पहले से मौजूद तीन युवकों ने उसे गांजा पीने का दबाव बनाया। जब आशिफ ने गांजा पीने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उससे जय श्री राम बोलने को कहा। आशिफ ने हाथ से इशारा कर दिया, लेकिन मुंह से नारा नहीं लगाया।
इस पर आरोपी भड़क गए और उसे दरगाह के पीछे ले गए। जहां डंडे और बेल्ट से बदमाश उसे चार घंटे तक पीटते रहे। जिससे वह बेसुध हो गया। आरोपियों ने जाते समय उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
इरफान ने आगे बताया कि भाई किसी तरह मौके से भागकर एक दोस्त के पास पहुंचा। वहां से उसने हमें सूचना दी। हम उसे आमला अस्पताल ले गए। जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है एफआई में
थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार 21 अप्रैल रात करीब 11 बजे 35 साल के युवक आशिफ को 3 युवकों ने लाठी डंडों से पीटकर मोबाइल और 2 हजार रूपए लूट लिए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पीड़ित कपड़े बेचने का काम करता है। आरोपियों में राजू भोजेकर का बेटा और उसके दो साथी शामिल हैं।

पुलिस मामले की कर रही जांच
दैनिक भास्कर ने जब इस मामले में थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया।
