बैतूल में स्वर्गीय मधुलिका गर्ग अग्रवाल की स्मृति में आठवां नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर 8 फरवरी को न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार में आयोजित किया जाएगा। संतुलन समिति द्वारा आयोजित इस शिविर में इस बार मुंह के कैंसर पर विशेष फोकस रखा गया है।
.
समाजसेवी हेमन्त चंद्र दुबे ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक मुंह के कैंसर की जांच और उपचार करेंगे। मरीजों को विशाल स्क्रीन पर स्लाइड और वीडियो के जरिए मुंह के कैंसर के लक्षण, बचाव और जागरूकता की जानकारी दी जाएगी। महिलाओं में बढ़ते स्तन कैंसर के मद्देनजर नि:शुल्क मेमोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
समिति ने मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के 12 से अधिक अस्पतालों का सहयोग लिया है। पिछले शिविर में 650 से ज्यादा मरीजों की जांच और इलाज किया गया था। शिविर में एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थेरेपी के साथ जड़ी-बूटियों से उपचार की व्यवस्था की गई है।
मरीजों को नि:शुल्क स्वल्पाहार और भोजन की सुविधा मिलेगी। योग्य मरीजों को केंद्र और राज्य सरकार की आर्थिक मदद के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार कर भेजे जाएंगे। आयोजन समिति के सदस्य मोहित गर्ग ने लोगों से कैंसर पीड़ितों को शिविर में लाने की अपील की है।