वक्फ संशोधन एक्ट के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर बुधवार रात बैतूल के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में बिजली बंद कर विरोध जताया गया। हालांकि, प्रदर्शन का असर कुछ इलाकों तक ही सीमित रहा। आजाद वार्ड, तिलक वार्ड, किदवई वार्ड और आर्य
.
रहमानिया चौक, मामू चौक, जमाल चौक में दिखा असर
शहर के आजाद वार्ड के रहमानिया चौक, मामू चौक और जमाल चौक से जुड़े इलाकों में लोगों ने लाइट बंद कर विरोध दर्ज कराया। यहां अधिकतर दुकानदारों और रहवासियों ने स्वेच्छा से प्रदर्शन में हिस्सा लिया। वहीं, कुछ अन्य क्षेत्रों में इसका ज्यादा असर नहीं दिखा।
कई इलाकों में नहीं पहुंची जानकारी, लोगों ने जताई नाराजगी
कई लोगों ने कहा कि उन्हें इस विरोध की जानकारी ही नहीं थी। यदि जानकारी समय पर मिलती, तो वे भी इसमें भाग लेते। कुछ लोगों ने मुस्लिम नेताओं की तरफ से सूचना न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना था कि समाज को संगठित करने और समय रहते सूचना देने की जिम्मेदारी नेताओं की होती है।
लोगों ने घरों और दुकानों की लाइट ऑफ रखी।
सादिक बोले- यह बिल वक्फ संपत्तियों को हड़पने के लिए लाया
समाजसेवी सादिक खान ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समाज की संपत्तियों को छीनने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह बिल तुरंत वापस लेना चाहिए। जानकारी के अभाव में कई लोग प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके, लेकिन समाज इस तरह के हर प्रयास का विरोध करता रहेगा।
प्रदेशभर में मुस्लिम समाज ने जताया सांकेतिक विरोध
गौरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और तहफ्फुज-ए-औकाफ की अगुआई में प्रदेशभर में मुस्लिम समाज से अपील की गई थी कि 30 अप्रैल की रात 9 से 9:30 बजे तक घरों और दुकानों की लाइटें बंद रखकर विरोध दर्ज कराया जाए।