बैतूल में होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी निश्चिल झरिया की अध्यक्षता में कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें होली के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंगी बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी गई ह
.
बैठक में पुलिस ने स्पष्ट किया कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा और किसी को भी जबरदस्ती रंग नहीं लगाया जा सकेगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कोठीबाजार गंज इलाके के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च भी किया। बैठक में एडिशनल एसपी कमला जोशी, अपर कलेक्टर राजीव श्रीवास्तव और नगर पालिका सीएमओ सतीश मैटसेनिया सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है और इसे सद्भावना के साथ मनाया जाना चाहिए। त्योहार के दौरान जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।