राजधानी भोपाल के करीब 25 इलाकों में गुरुवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रहेगी।
.
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें बैरसिया रोड, नारियल खेड़ा, अमलतास, टीला, सेमरी, कांग्रेस नगर, निशात पुरा जैसे कई रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक यशोदा विहार, श्रीकृष्ण फ्रेंड्स कॉलोनी, वाल्मी, अमलतास फेस-3 और आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अमलतास, प्रीमियर आर्चेड, फिरदोस नगर, शीतला नगर, निशातपुरा, श्री नगर, सरदार नगर, नारियल खेड़ा, बैरसिया रोड, बाफना कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, टीला, कांग्रेस नगर और आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सेमरी, इमलिया, देहरीकला, सुरैया नगर, अमरावत और आसपास के इलाके।