Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeस्पोर्ट्सबॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए मेजबान टीम ने किया प्लेइंग 11 का...

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए मेजबान टीम ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान – India TV Hindi


Image Source : AP
बॉक्सिंग डे टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान।

SA vs PAK Boxing Day Test Match: बॉक्सिंग-डे यानी 26 दिसंबर को साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह को पूरी तरह से पक्की करने के लिए अफ्रीकी टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम है, जिसमें वह अभी प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज हैं। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के मैदान पर खेलना है। अफ्रीका ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें 30 साल के खिलाड़ी को टेस्ट में डेब्यू करने का भी मौका मिला है।

कॉर्बिन बॉश को मिला सेंचुरियन में डेब्यू का मौका

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर खेले जाने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए 30 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया है। कॉर्बिन पूर्व टेस्ट खिलाड़ी टेरटियस बॉश के बेटे हैं। कॉर्बिन पिछले काफी समय से लगातार घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे थे। कॉर्बिन ने अब तक 34 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलते हुए बल्ले से जहां 40.46 के औसत से 1295 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं, इसके अलावा बॉश गेंद से भी अहम योगदान देते हैं। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को अपने कुछ अहम तेज गेंदबाजों की कमी जरूर खलेगी, जिसमें गेराल्ड कोएत्जे, लिजाद विलियमस और लुंगी एन्गीडी का नाम शामिल है, ये सभी खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं, जिसमें उनकी जल्द अभी मुश्किल है।

सेंचुरियन में बिना किसी स्पिनर के मैदान पर उतरेगी अफ्रीकी टीम

पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में किसी भी स्पिनर को शामिल नहीं किया है। गेंदबाजी में टीम के पास कगिसो रबाडा, मार्को यान्सन के अलावा कॉर्बिन बॉश का नाम शामिल है। वहीं इसके अलावा डेन पेटर्सन भी अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में खेलने वाली प्लेइंग 11 में इसके अलावा अन्य कोई बदलाव इस मुकाबले के लिए देखने को नहीं मिला है।

पहले टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग 11

टोनी डी जोरजी, एडन माक्ररम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेनि, मार्को यान्सन, कगिसो रबाडा, डेन पेटर्सन, कॉर्बिन बॉश।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को लग सकता है एक और झटका, टीम इंडिया ने किया करिश्मा तो होगा भयंकर नुकसान

स्मृति मंधाना को ICC रैंकिंग में हुआ फायदा, अब इस नंबर पर पहुंची

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular