Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeछत्तीसगढ'बॉलीवुड में लड़कों को भी करना पड़ता है कॉम्प्रोमाइज': एक्टर मोहित...

‘बॉलीवुड में लड़कों को भी करना पड़ता है कॉम्प्रोमाइज’: एक्टर मोहित जसवानी बोले-एक कास्टिंग डायरेक्टर ने ट्रीमर गिफ्ट किया, कहा तुम समझदार हो – Chhattisgarh News


एक्टर मोहित जसवानी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में एक्टिंग फील्ड से जुड़ी कई बातें शेयर की। इसमें कुछ दिलचस्प किस्से और कुछ डार्क हकीकत भी है। उनका कहना है कि, इस फील्ड में लड़कियां ही नहीं लड़के भी शोषण का शिकार होते हैं।

.

उन्होंने कहा कि, ये पूरी इंडस्ट्री के लिए नहीं कहा जा सकता, लेकिन ऐसा होता है। साथ ही किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि, एक कास्टिंग डायरेक्टर ने तो मुझे ट्रीमर भी गिफ्ट किया। ये फनी बात है लेकिन अब इसे आप समझ सकते हैं।

दरअसल, एक्टर मोहित जसवानी एकता कपूर के टीवी शो कुमकुम भाग्य में अर्जुन के रोल में हैं। इसके अलावा भगवान झूलेलाल को लेकर एक वेब सीरीज में भी वे भगवान के किरदार में दिख रहे हैं। ये सीरीज सिंधियों के महोत्सव चेट्रीचंड्र में ही लॉन्च हुई है।

जानते हैं उनकी जुबानी एक्टिंग फील्ड से जुड़ी बातें, उनकी लाइफ जर्नी और स्ट्रगल के किस्से, भास्कर इंटरव्यू में

सवाल- अब तक की लाइफ जर्नी कैसी रही, बचपन से एक्टिंग में इंटरेस्ट था, या किसी को देखकर एक्टिंग करने की सोची? जवाब- मेरा बचपन से ही एक्टिंग में इंटरेस्ट था। मैं अपने टीचर, स्कूल के स्टाफ की मिमिक्री करता था। तो सभी मुझे इसके लिए जानते थे और कहते थे कि चलो मोहित एक्टिंग कर के दिखाओ। वहीं से मेरी एक्टिंग जर्नी शुरू हो गई थी।

सवाल- एक्टिंग फील्ड में आने के लिए किस तरह की चुनौती का सामना किया, मुंबई कैसे जाना हुआ? जवाब- मैं बिजनेस फैमिली से आता हूं, ऐसे में मुझे मुझे बिल्कुल सपोर्ट नहीं था, घर वाले रेडी नहीं थे कि मैं मुंबई जाऊं। उनका यही था कि बच्चा हमारा यहां पर पढ़ाई करे और बिजनेस संभाले।

फिर मैंने बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट की पैरेंट्स को कि मुझे मुंबई 1 बार पढ़ाई के लिए ही जाने दें। तो उस पढ़ाई के बहाने से मैं मुंबई गया और फिर वहां पढ़ाई के बीच में ही ऑडिशन देने लगा। अब मैं कुमकुम भाग्य कर रहा हूं।

सवाल- कुमकुम भाग्य में आपको एंट्री कैसे मिली और इससे पहले आपने क्या क्या किया था? जवाब- इसके पहले मैंने 10-15 एडवरटाइजमेंट कर रखी है। पहले एक सीरियल में कैमियो ट्रैक भी किया था। इस दौरान मुझे 1 कॉल आया कि क्या आप टीवी के लिए ओपन हैं। मैंने कहा, हां जी बिल्कुल।

उन्होंने कहा कि आप 1 कैरेक्टर के लिए शॉर्ट लिस्टेड हैं। आप स्टूडियो आ जाइए और वहाँ पर ऑडिशन दीजिए। तो मैं गया मुझे पता चला कि 18 साल के अर्जुन का किरदार है, जो कि मुझसे बहुत डिफरेंट है।

मैं बहुत ही ओपन माइंड आदमी हूँ, मेरा नेचर ओपन है। जो अर्जुन है नर्डी कैरेक्टर है, पढ़ाई में वह लगा रहता है। तो वो कैरेक्टर मेरे लिए चैलिंजिंग था। अलग किरदार निभाने का मौका मिला। तो मैंने अर्जुन के लिए ऑडिशन दिया और मुझे 21 की उम्र में कुमकुम भाग्य मिला। वो मेरे लिए बहुत बड़ा ब्रेक था।

सवाल- इस इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, कास्टिंग काउच जैसी निगेटिव खबरें भी सामने आते हैं, आपने ऐसा कुछ देखा या फील किया? जवाब- जी, मैं वेब सीरीज का नाम तो नहीं लूंगा लेकिन एक वेब सीरीज थी जिसमें मैं शॉर्टलिस्ट हो गया था, फाइनल मुझसे बजट तक की बात हो गयी। इसके बाद फिर मुझे कॉल आया और कहा गया कि, सर आप ये वेब सीरीज नहीं कर पाएंगे। कुछ कारण दिए गए और फिर जब वो वेब सीरीज फाइनल लॉन्च हुई तो मैंने देखा कि एक फेमस टीवी एक्ट्रेस का बेटा उस वेब सीरीज में मेरी जगह ले चुका था।

सवाल- आपकी लाइफ या इस फील्ड से जुड़ा कोई ऐसा वाक्या अच्छा या बुरा जो आप हमारे दर्शकों से शेयर करना चाहें? जवाब- जी, बड़ा फनी किस्सा है, पता नहीं, ऑडियंस कैसे रिएक्ट करेगी। एक कास्टिंग डायरेक्टर थे तो उनका मेरे पास कॉल आया कि आपका ऑडिशन जो है शॉर्टलिस्ट हो गया है। एक बार क्रिएटिव डायरेक्टर आपसे मिलना चाहता है। तो मैंने बोला ठीक है। इसके बाद एक ऑनलाइन डिलीवरी एप है। तो उसमें से उन्होंने मेरे पास घर पर ट्रिमर भेजा। अब आप आगे तो समझ ही सकते।

सवाल- भगवान झूलेलाल साईं पर वेब सीरीज आ रही है, शायद इस तरह की ये पहली वेब सीरीज है। आपका किरदार क्या है? जवाब- जी, जब मुझे पता चला कि मैं अपने भगवान झूलेलाल के किरदान को वेब सीरीज में निभाने वाला हूं उस दिन लगा कि मैंने कुछ अचीव किया है। क्योंकि जब आप अपने ईष्ट देव का कैरेक्टर निभा रहे हो या किसी भी भगवान का किरदार कर रहे हो तो गर्व करने वाला पल होता है। मुझसे ज्यादा मेरे दादाजी की खुशी नेक्स्ट लेवल की थी। मेरे दादा बोले, कि मुझे मोक्ष की प्राप्ति हो गई।

सवाल- ये तो रही पारिवारिक बात, एक्टिंग फील्ड की बात, लाइफ जर्नी भी हमने जान ली, तो कुछ लव जर्नी है आपकी या? जवाब- (मुस्कुराते हुए) नहीं लव जर्नी तो फिलहाल नहीं है। 1 सुंदर सुशील कन्या तो चाहिए लेकिन अभी इस वक्त नहीं, थोड़ा स्टेबल हो जाए करियर उसके बाद देखेंगे।

सवाल- एक एक्टर और एक एक्ट्रेस का नाम जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं? जवाब- एक्टर तो हमारे खान साहब.. शाहरुख खान को बचपन से देखा है। अमिताभ सर और शाहरुख सर के साथ मुझे काम करने का अगर मौका मिला तो जरूर। एक्ट्रेस में मैं काम करना चाहता हूँ कियारा आडवाणी के साथ, हालांकि अगर बहुत बाद में ऐसा मौका मिलता है तो हो सकता है वह मेरी माँ का रोल भी कर सकती हैं मेरी उम्र के हिसाब से।

सवाल- 21 साल की उम्र में बड़े बैनर के शो में एंट्री मिली। छत्तीसगढ़ के युवा या एक्टिंग फील्ड में आने वाले यूथ के लिए क्या कहना चाहेंगे? जवाब- मैं बस यही कहना चाहूँगा कि लगे रहो, सपने देखने में कोई परेशानी नहीं है। सपने देखेंगे, तभी उसे हासिल करने की शक्ति मिलेगी। खुली आंखों से सपने देखो।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular