Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeबिजनेसबॉश लिमिटेड को ₹20 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला: कंपनी...

बॉश लिमिटेड को ₹20 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला: कंपनी ने कहा- नोटिस के खिलाफ अपील करेंगे; 6 महीने में 25.16% गिरा शेयर


नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जर्मनी बेस्ड टेक्नोलॉजी और सर्विसेज फर्म बॉश लिमिटेड 20 करोड़ रुपए का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ये नोटिस भेजा है।

कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि असेसमेंट आर्डर में 18.36 करोड़ रुपए का टैक्स और 1.80 करोड़ रुपए का ब्याज शामिल है।

बॉश लिमिटेड ने कहा कि वे इस नोटिस के खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे। कंपनी ने बताया टैक्स भुगतान में हुई देरी अनजाने में हुई है। जैसे ही इसकी सूचना मिली, इसे तुरंत रिपोर्ट किया गया है।

बॉश ने यह भी स्पष्ट किया कि इस आदेश में किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया गया है।

बॉश ने एक महीने में 6.24% का रिटर्न दिया

बॉश लिमिटेड का शेयर शुक्रवार(28 मार्च) को 0.55% की गिरावट के साथ 28,200 रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर ने 6.24% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर में 6.88% की गिरावट देखने को मिली है। बॉश लिमिटेड का मार्केट कैपिटल 83.49 हजार करोड़ है।

तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 11.6% कम हुआ

बॉश लिमिटेड वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 11.6% कम होकर 458 करोड़ रुपए रहा। जुलाई-सितम्बर तिमाही में कंपनी को 518 करोड़ नेट प्रॉफिट हुआ था।

वहीं रेवेन्यू में 6.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 4,465.7 करोड़ रुपए रहा। ये पिछली तिमाही में 4,205.2 करोड़ रुपए था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular