Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeझारखंडबोकारो की विधायक श्वेता सिंह हिरासत में ली गई: बोकारो प्लांट...

बोकारो की विधायक श्वेता सिंह हिरासत में ली गई: बोकारो प्लांट में नौकरी को लेकर हंगामा, 30 घंटे बाद खुला मेन गेट, सर्किट हाउस भेजी गई विधायक – Bokaro News


बोकारो की विधायक श्वेता सिंह हिरासत में ली गई

बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलनरत विस्थापितों पर गुरुवार को हुए लाठीचार्ज में शिबू टांड़ के प्रेम महतो की मौत पर बोकारो में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। सुबह 6 बजे से प्रदर्शनकारी अलग-अलग ग्रुप बना निकले और हर रास्ते पर वाहनों की आव

.

इधर, हंगामे के दौरान बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट को बंद कर दिया गया। गेट बंद होने से 5000 कर्मी प्लांट में ही फंस गए। 5000 कर्मी प्लांट के अंदर 18 घंटे से भूखे-प्यासे फंसे रहे। प्लांट का 80% उत्पादन ठप रहा।

बोकारो स्टील प्लांट का गेट 30 घंटे बाद खुला

त्रिपक्षीय वार्ता फेल, नौकरी देने को लेकर सेल ने मांगा समय

इसके बाद डीसी विजया जाधव ने देर शाम त्रिपक्षीय वार्ता की। इसमें बोकारो विधायक श्वेता सिंह, डुमरी विधायक जयराम महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी सहित स्थानीय विस्थापित नेता व बीएसएल के कई अधिकारी शामिल हुए।

लेकिन वार्ता विफल रही। विस्थापितों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रु. मुआवजा, नौकरी तथा अप्रेंटिस किए 1500 विस्थापितों को नौकरी देने का प्रस्ताव रखा। इस पर बीएसएल प्रबंधन ने विचार करने का समय मांगा। त्वरित फैसला नहीं होने से विस्थापित वार्ता से बाहर निकल गए।

अपने समर्थकों के साथ बोकारो विधायक श्वेता सिंह

अपने समर्थकों के साथ बोकारो विधायक श्वेता सिंह

हिरासत में ली गई बोकारो विधायक

जब त्रिपक्षीय वार्ता सफल नहीं हुई तब विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि बीएसएल से लड़ाई जारी रहेगी। वह वार्ता से निकल कर धरनास्थल पहुंच गई। इसके बाद चास अनुमंडल में धारा 163 लगा दिया गया। धारा लागू होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रेस हो गए। बीएनएस की धारा 170 की प्रयोग करते हुए बीएस सिटी पुलिस ने इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में बोकारो विधायक श्वेता सिंह को समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया। उन्हें सर्किट हाउस में रखा गया है।

——————————

बोकारो में हंगामे से जुड़ी इस खबर को पढ़ें…

विस्थापित युवक की मौत के बाद बोकारो बंद:बंद समर्थकों ने गाड़ियों को किया आग के हवाले; सड़क पर आगजनी, बाजार बंद

बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन के दौरान गुरुवार को लाठीचार्ज में एक युवक की मौत के बाद शुक्रवार को शहर पूरी तरह बंद कर दिया गया। सुबह से ही सड़कें सुनसान हैं। बोकारो स्टील प्लांट के सभी गेट जाम कर दिए गए हैं। कर्मचारियों को प्लांट में प्रवेश नहीं मिला।

बंद समर्थकों ने सुबह 4 बजे इलेक्ट्रो स्टील की एक बस को आग लगा दी। यह बस सेक्टर 9 के स्टाफ को लाने जा रही थी। वहीं, सेक्टर-9 में महुआर बस्ती के पास जेसीबी और हाइवा को भी आग के हवाले कर दिया। वहीं, नया मोड़ बस स्टैंड से भी कोई बस नहीं चली। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular