Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeझारखंडबोकारो-गोमिया में आज हवाई हमले की मॉक ड्रिल: सायरन बजेगा और...

बोकारो-गोमिया में आज हवाई हमले की मॉक ड्रिल: सायरन बजेगा और होगा ब्लैकआउट, हमले से बचने के तरीके सिखाए जाएंगे – Bokaro News



मॉक ड्रिल बोकारो स्टील प्लांट और गोमिया स्थित आईईएल प्लांट क्षेत्र में किया जाएगा।

केंद्र सरकार के निर्देश पर बोकारो और गोमिया में 7 मई को हवाई हमले की मॉक ड्रिल होगी। यह अभ्यास बोकारो स्टील प्लांट और गोमिया स्थित आईईएल प्लांट क्षेत्र में किया जाएगा। देश के 244 जिलों में यह ड्रिल आयोजित की जा रही है।

.

शाम 4 बजे एयर रेड सायरन बजेगा

बोकारो डीसी विजया जाधव ने बताया कि इस ड्रिल का मुख्य उद्देश्य युद्ध जैसी स्थिति में जनता और प्रशासन की तत्परता की जांच करना है। इस दौरान हवाई हमले का सायरन बजेगा और बिजली आपूर्ति रोक दी जाएगी।

ड्रिल शाम 4 बजे से शुरू होगी। नियंत्रण कक्ष सक्रिय होने के बाद शाम 4 बजे एयर रेड सायरन बजेगा। इसके बाद भारतीय वायु सेना से हॉटलाइन लिंक-अप किया जाएगा। शाम 4:20 बजे से चिह्नित क्षेत्रों में निकासी अभियान शुरू होगा।

गाड़ियों के हेडलाइट्स भी रहेंगे बंद

डीसी ने लोगों से ब्लैक आउट अवधि में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने घरों की बत्तियों, स्ट्रीट/गार्डन लाइट्स को बंद रखने, खिड़कियों – दरवाजों पर पर्दा डालने, इनवर्टर एवं जनरेटर आदि का इस्तेमाल नहीं करने, गाड़ियों की हेडलाइट्स को बंद रखने की बात कही है।

बचाव अभियान और कंट्रोल रूम का अभ्यास

शाम 4:30 बजे से बचाव अभियान और कंट्रोल रूम का अभ्यास होगा। शाम 5 बजे सीपीआर और अग्निशामक यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। रात 7 बजे ड्रोन से ब्लैकआउट की वीडियोग्राफी की जाएगी।

इस अभ्यास में जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस वार्डन, होम गार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस और स्कूल-कॉलेज के छात्र हिस्सा लेंगे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। यह केवल एक अभ्यास है। शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और प्रशासन का सहयोग करें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular