टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और निर्माण सामग्री जब्त की है।
बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जरडीह स्थित सरैयाटांड़ बस्ती में शुक्रवार को एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। यह कार्रवाई उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर की गई।
.
छत्रु महतो के मिट्टी के मकान में चल रही इस फैक्ट्री को शंभू साव संचालित कर रहा था। टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और निर्माण सामग्री जब्त की है।
जब्त सामान में 350 लीटर स्प्रिट और 70 लीटर तैयार शराब मिली है। इसके अलावा शेरा ब्रांड की 132 बोतलें, रॉयल स्टैग की 24 बोतलें और आइकॉनिक की 192 बोतलें बरामद हुई हैं। नंबर वन और बी-सेवन ब्रांड की 120-120 बोतलें भी जब्त की गई हैं।
टीम ने विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतलें और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। शंभू साव और छत्रु महतो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की और महेश दास की टीम शामिल थी। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच जारी है।