बोकारो में टैंकर ने साइकिल सवार को कुचला; मौत
बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क हादसा हुआ। इंडियन ऑयल के टैंकर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वाले की पहचान बियाडा बाजार के रहने वाले सुबोध सिंह के रूप में हुई है। वह गोविंद मार
.
CCTV में कैद हुआ हादसा
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर बियाडा स्थित गोविंद मार्केट की सड़क जाम कर दी। वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे।
पुलिस ने टैंकर को किया जब्त
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को जब्त कर लिया है। मौके पर मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय नेता मंटू यादव ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में ऐसी दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। इंडियन ऑयल के टैंकर चालकों की लापरवाही से यह समस्या लगातार बढ़ रही है।