बोकारो में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घर में घुसा
बोकारो में तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बसंती मोड़ स्थित कॉलिंग पॉन्ड नंबर दो पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर हनुमान मंदिर के सामने स्थित एक घर में जा घुसी। घटना सुबह 4 बजे के करीब की है।
.
घटना के समय घर के मुखिया संजय चौधरी जागे हुए थे। वे बिहार के अरवल जिले के रहने वाले हैं। घर के अन्य सदस्य सो रहे थे। स्कॉर्पियो चालक सेक्टर 9 बी रोड का रहने वाला है। वह हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घर के बाहर के गड्ढे ने बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घर के सामने एक गड्ढा था। इस वजह से वाहन की रफ्तार कुछ कम हो गई। इससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। घर के मालिक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उनके बड़े बेटे का तिलक 30 अप्रैल को और शादी 5 मई को होनी है। पूरा परिवार गुरुवार को गांव जाने वाला था।

स्कॉर्पियो सवार लोगों को आई मामूली चोटें
हरला थाना के सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। घर वालों ने नुकसान की भरपाई की मांग की है।