भक्तों ने झांकियों के साथ नृत्य और भजन-कीर्तन किया।
बोकारो में माहुरी समाज द्वारा मां मथुरासिनी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा चंद्रा सिनेमा हॉल से शुरू हुई। यह चेकपोस्ट स्थित दुर्गा मंदिर होते हुए नंदुआस्थान के मथुरासिनी मंदिर तक पहुंची।
.
शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाएं लाल साड़ी में और पुरुष पीले कुर्ते-पायजामे में सज-धजकर पहुंचे। भक्तों ने झांकियों के साथ नृत्य और भजन-कीर्तन किया। मंदिर में मां शीतला की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में हाजिरी लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की।
यह आयोजन धार्मिक भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में एकता और श्रद्धा का प्रतीक बना।
कार्यक्रम में विशेष आरती का आयोजन हुआ। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। माहुरी समाज के अध्यक्ष अनूप गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, नवनीत गुप्ता, विकास सेठ और अजीत सेठ समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
यह आयोजन धार्मिक भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में एकता और श्रद्धा का प्रतीक बना। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा।