Friday, May 9, 2025
Friday, May 9, 2025
Homeझारखंडबोकारो में पुलिस वैन की टक्कर से युवक की मौत: शादी...

बोकारो में पुलिस वैन की टक्कर से युवक की मौत: शादी से लौट रहे थे बाइक सवार तीन दोस्त, हादसे के बाद PCR वैन चालक भागा; दो जख्मी – Bokaro News


हादसे में बाइक सवार सेक्टर-2 निवासी विकास उर्फ राजा (25) की मौके पर मौत हो गई।

बोकारो के चास थाना क्षेत्र में पुराना नगर निगम कार्यालय के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पीसीआर वैन नंबर 14 ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सेक्टर-2 निवासी विकास उर्फ राजा (25) की मौके पर मौत हो गई।

.

वैन चालक मौके से फरार हो गया

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान चीराचास के अनुभव कुमार और सेक्टर-9 कश्मीर कॉलोनी के शुभम कुमार के रूप में की गई है। हादसे के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया।

घायल अनुभव ने बताया कि उन्हें पीसीआर वैन ने टक्कर मारी है।

बिजली ऑफिस के पास क्रॉसिंग पर हुआ हादसा

घायल अनुभव ने बताया कि वो, विकास और शुभम एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। बिजली ऑफिस के पास क्रॉसिंग पर वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। वैन ड्राइवर ने हमें दूर से ही देखा था पर गाड़ी की स्पीड कम नहीं की। हादसे के बाद वैन को छोड़ चालक आईटीआई मोड़ की तरफ भाग निकला।

अस्पताल परिसर में लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी।

अस्पताल परिसर में लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी।

परिजनों का आरोप- वैन चालक नशे में था

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चास आईटीआई मोड़ पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भी हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि वैन चालक नशे में था। वहीं, चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने मौके पर पहुंचकर जांच का आश्वासन दिया।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग

मृतक और घायलों के परिजन दोषी वैन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक के पिता देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मेरा एक बेटा था। पीसीआर 14 नंबर की गाड़ी ने बेटे को रौंद दिया। यहां तक की उसको उठाकर अस्पताल भी नहीं लाया। मैं चाहता हूं उचित मुआवजा मिले और जिस व्यक्ति ने यह काम किया है, उसको गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाए।

QuoteImage

हम लोग FIR दर्ज कर अनुसंधान कर रहे हैं। इस मामले में जो भी दोषी सामने आएगा, जांच के बाद उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -प्रवीण कुमार सिंह, एसडीपीओ, चास

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular