बोकारो, 26 सितंबर: धनबाद रेल मंडल के तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक गंभीर रेल हादसा हो गया। स्टील प्लांट से इस्पात लेकर बहादुरगढ़ जा रही मालगाड़ी तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच अचानक दो भागों में बंट गई, जिसके बाद इसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण इस क्षेत्र में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इस घटना के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गईं। डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया, जबकि रेलवे अधिकारी और RPF की 15 सदस्यीय टीम राहत कार्यों में जुटी हुई है। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।
धनबाद रेल मंडल का बोकारो-गोमो रेल खंड इस हादसे से प्रभावित हुआ है, जिसके चलते वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है। ट्रैक को साफ करने और रेल सेवा को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।