Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeझारखंडबोकारो में 2 जगह ED की रेड: पेंट व्यवसायी महेश नागिया...

बोकारो में 2 जगह ED की रेड: पेंट व्यवसायी महेश नागिया के घर पहुंची टीम, भूमि घोटाले से जुड़ा मामला – Bokaro News


बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा है। जमीन घोटाले से जुड़े मामले में दो अलग-अलग ठिकानों पर टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

.

ईडी की यह कार्रवाई चास के राणा प्रताप नगर और तेतुलिया मौजा इलाके में की गई है। जहां जमीन खरीद-बिक्री में अनियमितताओं और अवैध लेन-देन की शिकायतें सामने आई थीं।

पेंट व्यवसायी महेश नागिया के चास के राणा प्रताप नगर घर में टीम पहुंची है।

पेंट व्यवसायी के घर पहुंची टीम

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की शुरुआत सुबह करीब 6:30 बजे हुई जब ईडी की टीम चास के राणा प्रताप नगर स्थित महेश नागिया के घर पहुंची। महेश नागिया एक पेंट व्यापारी होने के साथ-साथ जमीन कारोबार में भी सक्रिय हैं।

उनके आवास पर टीम ने दस्तावेजों की जांच की और पूछताछ शुरू की। ईडी की आठ सदस्यीय टीम ने करीब आठ बजे से छानबीन तेज कर दी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।

महेश नागिया का नाम तेतुलिया क्षेत्र में हुए बहुचर्चित जमीन घोटाले में सामने आया है।

महेश नागिया का नाम तेतुलिया क्षेत्र में हुए बहुचर्चित जमीन घोटाले में सामने आया है।

तेतुलिया जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

बताया जा रहा है कि महेश नागिया का नाम तेतुलिया क्षेत्र में हुए बहुचर्चित जमीन घोटाले में सामने आया है, जिसमें बड़ी मात्रा में जमीन के फर्जी सौदे और अवैध लेन-देन की आशंका जताई गई है। ईडी टीम अभी तक मिले सामान की जांच कर रही है।

कार्रवाई के दौरान ईडी टीम की सुरक्षा के लिए उनके साथ केंद्रीय बल के जवान तैनात रहे और पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। फिलहाल छापेमारी की प्रक्रिया जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

धनबाद बंदोबस्त कार्यालय में जांच कर चुकी है ईडी

धनबाद बंदोबस्त कार्यालय में जांच कर चुकी है ईडी

तुतलिया मौला जमीन गड़बड़ी

जानकारी के मुताबिक बोकारो के तेतुलिया मौजा में वन विभाग की 103 एकड़ जमीन खरीद-बिक्री के मामले की जांच पहले से चल रही है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ईडी ने धनबाद बंदोबस्त कार्यालय (सर्वे सेटलमेंट ऑफिस) में जांच की थी। यहां ईडी ने कागजात की जांच की थी।

विभाग के अफसर और कर्मचारियों से कागजात के संबंध में लंबी पूछताछ की गई थी। बोकारो चास के जिस तेतुलिया मौजा की जमीन की प्रकृति बदल कर गड़बड़झाला किया गया है, उसका रिकॉर्ड धनबाद बंदोबस्त कार्यालय में ही रहता है। दरअसल, धनबाद ऑफिस से ही चास और चंदनकियारी का सर्वे सेटलमेंट होता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular