Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
Homeझारखंडबोकारो रेलवे स्टेशन के पास दुकानों में लगी आग: 15 दुकानें...

बोकारो रेलवे स्टेशन के पास दुकानों में लगी आग: 15 दुकानें जलकर राख, लाखों के नुकसान की आशंका; 40 साल पुराना बाजार तबाह – Bokaro News


स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में अचानक धुआं उठता दिखा, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया।

बोकारो में गुरुवार देर रात करीब 1 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन परिसर के कुर्मीडीह साइड फुटपाथ में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते मिठाई, राशन, होटल, सब्जी और अन्य मिलाकर करीब 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं। सभी दुकानें पिछले लगभग 40 वर्ष

.

5 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में अचानक धुआं उठता दिखा, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। 5 दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

मिठाई, राशन, होटल, सब्जी और अन्य मिलाकर करीब 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं।

दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

———————————

ये भी पढ़िए

देवघर के इंडियन ऑयल डिपो में आग का खतरा:पास के गांव में लगी आग डिपो तक पहुंची, सुरक्षा के लिए गांव खाली कराया

बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी आग तेजी से फैलकर डिपो परिसर के पास पहुंच गई है।

बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी आग तेजी से फैलकर डिपो परिसर के पास पहुंच गई है।

देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) डिपो में आग का खतरा उत्पन्न हो गया है। मंगलवार को बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी आग तेजी से फैलकर डिपो परिसर के पास पहुंच गई है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लांट के पास स्थित संथाली मोहल्ले के घरों को पुलिस ने खाली करा दिया है। यहां करीब दो हजार की आबादी रहती है। पढ़िए पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular