बोड़ाम में सड़क हादसा; युवक की मौत
जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र के बनडीह मोड़ के पास सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा तब हुआ जब बोड़ाम-माधवपुर मुख्य सड़क पर एक अनियंत्रित पिकअप वैन न
.
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान पटमदा थाना क्षेत्र के गाड़ीग्राम गांव निवासी मंगल टुडू (35) के रूप में हुई है। मंगल बोड़ाम के राजाहाटा स्थित ससुराल से घर लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल महिला और बच्ची को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल भेज दिया।
हादसे के बाद पिकअप वैन माधवपुर होते हुए बंगाल की ओर भागने लगा। इस दौरान उप प्रमुख प्रतिनिधि फनी भूषण महतो और स्थानीय लोगों ने वैन का पीछा करते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया। पर वाहन मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।