दमोह के हटा ब्लॉक स्थित इटवा छक्का गांव में एक किसान ने खेत में बोर कराया, जिसमें अब अपने आप पानी निकल रहा है। इससे किसान काफी खुश है। वह इसे चमत्कार बता रहा है।
.
किसान गणेश पटेल ने बताया कि 23 अक्टूबर को उसने खेत में 308 फीट बोर कराया था। सुबह 6 बजे बोर करने के लिए मशीन लगी और 11 बजे तक पूरा हो गया। जैसे ही मशीन बाहर निकली, उसके बाद से लगातार अपने आप पानी निकल रहा है। किसान ने बताया कि उसकी करीब 10 एकड़ खेती है। पहले उसे काफी दूर से पाइप लाइन लगाकर पानी लाना पड़ता था, अब जिस तरह से उसके बोर में पानी निकल रहा है, उसकी पूरी खेती के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।
अभी वॉटर लेवल ठीक होगा, इसलिए ऐसा हो रहा होगा
मामले में पीएचई के एसडीओ अशोक मोहंती का कहना है कि जमीन के नीचे पानी का दबाव अधिक होने के कारण ऐसा हो सकता है। अभी वहां पर वॉटर लेवल ठीक होगा। जैसे ही पानी का लेवल कम होगा। पानी आना बंद हो जाएगा। इस प्रकार के और भी मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बिना मशीन के बोरवेल से पानी निकलता है।