प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित “झंडा ऊंचा रहे हमारा” कार्यक्रम में रीगल तिराहे पर विशेष श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इंडिया गेट की प्रतिकृति पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
.
इंडिया गेट की प्रतिकृति पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती ब्रह्माकुमारियां
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी अंबिका बहन, यशवंत मिश्रा और हर्षित अग्रवाल ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। समारोह में इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी की विशेष उपस्थिति रही। इसके साथ ही कालानी नगर क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी, रामबाग क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी छाया दीदी, ओमशांति भवन से ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी और ब्रह्माकुमारी उषा दीदी सहित अनेक भाई-बहनों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा देशभक्ति की भावना से राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस आयोजन के माध्यम से देश के प्रति समर्पण और अमर शहीदों के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया।
अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती