बोकारो, 6 मई 2025प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह बोकारो में बड़ी कार्रवाई करते हुए बोकारो स्टील के एडीएम बिल्डिंग में छापेमारी की। यह छापा तेतुलिया मौजा की वन भूमि से जुड़े संदिग्ध अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किए जाने के मामले में मारा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह जमीन पूर्व में तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा बोकारो स्टील संयंत्र के निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई थी। जांच एजेंसी को संदेह है कि इस अधिग्रहण प्रक्रिया में कुछ अधिकारियों द्वारा फर्जी तरीके से NOC जारी किया गया, जिससे सरकारी नियमों का उल्लंघन हुआ।
ईडी को संदेह है कि वन भूमि के रूप में दर्ज भूमि को निजी स्वामित्व वाली बताकर बोकारो स्टील के कुछ अधिकारियों ने मिलीभगत कर अवैध रूप से स्थानांतरित करने की कोशिश की थी। इसी कड़ी में दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों को खंगालने के लिए यह छापेमारी की गई है।ईडी की यह कार्रवाई राज्य में जमीन घोटालों की बढ़ती जांच और सख्ती को दर्शाती है। एजेंसी अब इस पूरे प्रकरण से जुड़े अधिकारियों और अन्य संबंधित व्यक्तियों की भूमिका को खंगाल रही है।
सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं और जल्द ही पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।