धनबाद:भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के कोयला भवन में सीबीआई ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रणय सरकार को 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रणय सरकार पर पीएफ पेंशन फाइल के निपटारे के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। पीड़ित ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
सीबीआई की कार्रवाई:सीबीआई की टीम ने न केवल आरोपी क्लर्क को गिरफ्तार किया, बल्कि उसके पास से कई महत्वपूर्ण कागजात भी जब्त किए हैं। इसके अलावा, आरोपी के आवास पर भी छापेमारी की गई, जहां से कुछ अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
कोयला भवन में मचा हड़कंप:सीबीआई की इस अचानक कार्रवाई से कोयला भवन में हड़कंप मच गया। कर्मचारी मामले की जानकारी जुटाने में लगे रहे और कार्यस्थल पर भय का माहौल बना रहा। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि रिश्वतखोरी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं, बीसीसीएल प्रशासन ने भी आरोपी क्लर्क के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकेत दिया है।
न्याय की उम्मीद:पीड़ित ने सीबीआई की कार्रवाई पर संतोष जताते हुए उम्मीद जताई कि ऐसे कदम भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद करेंगे।