Monday, January 6, 2025
Monday, January 6, 2025
Homeदेशब्लिंकिट एम्बुलेंस सर्विस- केंद्रीय मंत्री बोले, कानून का पालन करें: 2...

ब्लिंकिट एम्बुलेंस सर्विस- केंद्रीय मंत्री बोले, कानून का पालन करें: 2 जनवरी को गुरुग्राम से शुरुआत हुई; 2 साल में प्रमुख शहरों में पहुंचने का टारगेट


नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंपनी करीब 10 मिनट में मरीज तक पहुंचने का दावा कर रही है।

क्विक कॉमर्स सर्विस ने 2 जनवरी को एम्बुलेंस सर्विस शुरू की। इस पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सर्विस के लिए क्विक कॉमर्स कंपनी को देश के कानून का पालन करना होगा। इसके अलावा अन्य कानूनी जरूरतों का भी ठीक ढंग से ध्यान रखा जाना चाहिए।

ब्लिंकिट के संस्थापक और CEO अलबिंदर ढींडसा ने X पोस्ट के जरिए घोषणा की कि गुरुवार को कंपनी की 5 एम्बुलेंस ने गुरुग्राम में सर्विस शुरू की। कंपनी करीब 10 मिनट में मरीज तक पहुंचने का दावा कर रही है।

ब्लिंकिट के संस्थापक ने बताया- हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर होगा।

ब्लिंकिट के संस्थापक ने बताया- हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर होगा।

एम्बुलेंस जरूरी इमरजेंसी उपकरणों से लैस है: ढींडसा ढींडसा के मुताबिक ब्लिंकिट एम्बुलेंस जरूरी लाइफ सेविंग उपकरणों से लैस हैं। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और इमरजेंसी में काम आने वाली जरूरी दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं। हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर होगा।

ब्लिंकिट के संस्थापक ने कहा- यहां लाभ कमाना हमारा टारगेट नहीं है। हम किफायती कीमत पर सर्विस देंगे। ब्लिंकिट का लक्ष्य अगले 2 सालों में सभी प्रमुख शहरों तक इसे पहुंचाना है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular