युवती के अश्लील वीडियो बना कर उसे शादी के लिए ब्लैकमेल करने और शादी से इंकार करने पर वीडियो वायरल कर देने के मामले में सतना की जसो पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।
.
शिकायत में पुलिस को युवती ने बताया था कि वह सतना शहर में किराए पर कमरा लेकर रहती है और ब्यूटीशियन का कोर्स करती है। उसकी जान पहचान आरोपी से हो गई थी। आरोपी ने उससे दोस्ती की और विश्वास में लेकर वीडियो कॉल पर बात करने लगा। वीडियो कॉल के दौरान आरोपी ने कई बार युवती के कपड़े भी उतरवाए और उसका वीडियो रिकार्ड कर लिया। उसने युवती से शादी करने के लिए कहा लेकिन उसके नशे का आदी होने व चाल चलन ठीक न होने के कारण युवती ने शादी से इंकार कर दिया।
आरोपी ने युवती को वीडियो वायरल कर देने की न केवल धमकी दी बल्कि फर्जी आईडी बना कर फोटो – वीडियो वायरल भी कर दिए। युवती ने इसकी शिकायत जसो थाना में दर्ज कराई लेकिन भनक लगते ही आरोपी दिवस गौतम फरार हो गया।
पुलिस लगातार उसकी तलाश करती रही। इसी बीच साइबर सेल ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और फिर धवारी स्टेडियम के पास दबिश देकर जसो पुलिस ने आरोपी दिवस गौतम(28) को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।