.
आदर्श ऊर्जा ग्राम रौता में श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के तत्वावधान में शतचंडी महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है। श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषण कुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्रीमज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य अनंतश्री स्वामी रामचंद्राचार्य जी महाराज और स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ के पांचवें दिन की शुरुआत सपत्नीक यजमान ठाकुर अवधेश सिंह के साथ हुई।
योगपीठ के विद्वान पंडित अनिरुद्ध शास्त्री, मनमोहन बाबा, ब्रजेश बाबा, अणु बाबा, गौतम पाण्डेय, उदय ठाकुर और मनमोहन पंडित ने पूजा-अर्चना और हवन संपन्न कराया। उत्तर चरण में योगपीठ से जुड़े कलाकारों ने भजन माला के साथ मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
श्री स्वामी रामचंद्राचार्य जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के पांचवें दिन स्वस्तिवाचन और संगीत मयी आरती के साथ कथा गंगा में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि भक्त, भक्ति और भगवान की महिमा अपार है। सच्चे भक्त की भक्ति से भगवान प्रसन्न होते हैं। भक्त को आनंद की अनुभूति होती है, जो जीवन का श्रेष्ठ क्षण होता है। उन्होंने कहा कि कई बार भगवान को भक्त की भक्तिसे अपने नियम भी बदलने पड़ते हैं। आदर्श ऊर्जा ग्राम रौता में श्री स्वामी रामचंद्राचार्य जी महाराज।
253 शिष्यों को मंत्र देकर दीक्षा प्रदान की स्वामी रामचंद्राचार्य जी ने इस अवसर पर 253 शिष्यों को मंत्र देकर दीक्षा प्रदान की। कोसी क्षेत्र में उनके हजारों अनुयायी और दीक्षित शिष्य हैं। कार्यक्रम में स्वामी जी द्वारा रचित दुर्गा चरित मानस के षष्ठम संस्करण का लोकार्पण भी किया गया। यह संस्करण उत्सव समिति सहरसा द्वारा प्रकाशित किया गया है।भजन गायक डॉ. हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक जी के भावपूर्ण भजन, पवन दुबे की बधाइयां और बलवीर बग्घा के सोहर पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम को लेकर समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समदर्शी, उद्घोषक शैम्पू सिंह, आशीष सिंह, विक्की सिंह, ओम सिंह, मिठ्ठू सिंह, चंदन कुमार सिंह, विनीत सिंह, सावन सिंह, नवनीत सिंह, रौशन सिंह सहित कई लोग सक्रिय रूप से जुटे रहे।इस मौके पर योगपीठ से जुड़े पंडित आचार्य, मनोरंजन प्रसाद सिंह, स्वामी मानवानंद, कुंदन बाबा, डॉ. ज्योतिंद्र चौधरी, सिकन्दर प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, मनमोहन सिंह सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।