Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeबिहारभतीजी के ससुराल जा रहे बुजुर्ग की मिली लाश: मौत के...

भतीजी के ससुराल जा रहे बुजुर्ग की मिली लाश: मौत के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस, बिना पोस्टमार्टम के ही शव ले गए परिजन – Aurangabad (Bihar) News



अस्पताल में पड़ी बुजुर्ग की लाश।

औरंगाबाद के रिसियप थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के नेउरा सूरजमल गांव समीप बटाने नदी के पास बधार से एक वृद्ध का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के तरवन कला गांव निवासी योगेश्वर सिंह (65) के रूप में की ग

.

बुधवार को ग्रामीण नदी की ओर गए तो खेत में पड़ा वृद्ध का शव देखा। उक्त स्थल पर शव होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैली। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए तथा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रिसियप थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अपने साथ ले गई।

मृतक के जेब से बरामद कागजात से हुई पहचान

शव बरामद करने के बाद पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई।शव का तलाशी लेने के क्रम में उसके जेब से कागजात बरामद किया गया जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त की गई तथा पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही मृतक के भाई बिंदेश्वरी सिंह समेत अन्य परिजन रिसियप थाना पहुंचे तथा शव की पहचान की। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए।

भतीजी के ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकला था

सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई ने बताया कि उसकी एक बेटी की शादी थाना क्षेत्र के खैरा हरनाथ गांव में बैकुंठ सिंह के बेटे सहेंद्र कुमार के साथ हुई है। उसका भाई योगेश्वर सिंह अक्सर वहां आता जाता था। बुधवार को भी वह घर से भतीजी के ससुराल थाना क्षेत्र के खैरा गांव में जाने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन वहां न पहुंच कर नेउरा सूरजमल कैसे पहुंचा तथा उसकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से खराब चल रही थी। हालांकि पुलिस वृद्ध की मौत से जुड़ी सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वृद्ध की मौत कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular