बर्फबारी होने पर डांस करके खुशियां मनाते लोग
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने के बाद मंगलवार को चंबा जिला के भरमौर में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने पर स्थानीय लोगों ने झूम करउसका स्वागत किया। कई जगह सीजन की पहली बर्फबारी होने पर लोगों ने डांस करके भी अपन
.
सोमवार को शाम के वक्त यहां पर अधिकतर क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। बर्फबारी छूकर वापस होने से किसान और बागवान एक बार फिर से मायूस दिखे। लेकिन दोबारा मंगलवार को बर्फबारी के शुरू होने पर यहां पर कई लोगों ने जगह जमकर डांस किया। बर्फबारी व बारिश होने की खुशी में लोगों ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया।
बर्फ की चादर पर बैठे लोग
गौरतलब है पिछले 5 महीनों से भरमौर में बारिश नहीं होने के कारण यहां के किसान और बागवान पूरी तरह से परेशान थे। पिछले दिनों भी भरमौर में बर्फबारी सिर्फ छूकर ही यहां से निकल गई। मंगलवार को एकाएक हल्की बर्फबारी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बर्फबारी का इंजॉय करते हुए सीजन की पहली बर्फबारी का आनंद लिया।