चित्तरंजन | हाईस्कूल मैदान में रोशनी के बीच खेले गए स्मृति कप-2025 के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट का जुनून चरम पर रहा। हिंदुस्तान केबल्स के अपर केशिया रांची मोड़ में हुए इस टूर्नामेंट में 14 टीमों ने हिस्सा लिया।
.
फाइनल में मां भवानी कंस्ट्रक्शन ने प्रिंस इलेवन को हराकर खिताब अपने नाम किया। मां भवानी कंस्ट्रक्शन को जीत के साथ मानिक उपाध्याय मेमोरियल विनर्स कप और 40,000 रुपए की नगद राशि मिली। प्रिंस इलेवन को अनुजीत मजुमदार मेमोरियल रनर-अप ट्रॉफी और 30,000 रुपए का पुरस्कार मिला। हुगली एवेंजर्स को संजीव सिंह गिल मेमोरियल फेयर प्ले ट्रॉफी दी गई। मां भवानी कंस्ट्रक्शन के खिलाड़ी बिल्टु को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। दर्शकों के लिए भी मुकाबला खास रहा।