धनबाद/निरसा। भाकपा माले का एगारकुंड प्रखंड स्तरीय सम्मेलन मुगमा स्थित डाक बंगला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में निरसा विधायक अरुप चटर्जी और भाकपा माले के जिला सचिव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन में निरसा, एगारकुंड और कलियासोल से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के झंडोत्तोलन और शहीद बेदी पर पुष्प अर्पण के साथ हुई, जहां दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में वक्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर किया और नए उद्योग लाने व बेरोजगारों को रोजगार देने की जरूरत पर जोर दिया।
विधायक अरुप चटर्जी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पहली बार भाकपा माले द्वारा इस तरह का प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब दस बूथों को मिलाकर एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें एक सचिव की नियुक्ति होगी। इस पहल से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी और भविष्य में कार्यकर्ताओं को संगठित रूप से काम करने में सहूलियत होगी।