भागलपुर में चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक युवक को पोल में बांधकर जमकर पीटा। मामला, सनोखर थाना क्षेत्र के साहूपारा गांव का है, जहां चोरी की शक में एक युवक को बिजली के खंभे से बांध दिया गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह युव
.
दरअसल, साहूपारा गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव की गाड़ी का स्टेपनी चोरी हो गया था। जानकारी मिली कि उनकी स्टेपनी को सनोखर में स्थित एक कबाड़ी दुकान में बेचा गया था। कबाड़ी दुकानदार ने बताया कि स्टेपनी साहूपारा गांव निवासी सिकंदर शाह ने बेची थी। बिंदेश्वरी यादव अपने परिजनों के साथ सिकंदर शाह के घर पहुंचे और उसे पकड़कर घर से बाहर खींचते हुए सीधे बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद सिकंदर शाह की जमकर पिटाई की गई।
पत्नी बोली- मेरे पति पर झूठा आरोप लगाया गया
वहीं, सिकंदर शाह की पत्नी का आरोप है कि मेरे पति पर झूठा आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पति को बिना किसी सबूत के जबरदस्ती घर से बाहर बुलाया गया और फिर बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया। उनका कहना है कि उनके पति निर्दोष हैं मामले में पीड़ित के तरफ से डायल 112 की टीम को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सिकंदर शाह को भीड़ से सुरक्षित रूप से बचाकर थाने ले गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।