भागलपुर शहर के उल्टा पुल सब्जी मंडी में गुरुवार को एक नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में पीट दिया गया। जिसके बाद लोगों ने उसे ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया।
.
जानकारी के अनुसार, खगड़िया की रहने वाली महिला सीमा कुमारी सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी पहुंची थीं। इस दौरान अचानक एक युवक से टक्कर होने पर उनका मोबाइल नीचे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने मोबाइल उठाकर सीमा कुमारी को लौटाने की कोशिश की, लेकिन पास में मौजूद कुछ लोगों ने उसे मोबाइल चुराने का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।
नाबालिग को पुलिस को सौंपा।
नाबालिग ने पकड़े पैर
नाबालिग ने बार-बार पैर पकड़कर लोगों से गुहार लगाई कि उसने मोबाइल नहीं चुराया है, बल्कि वह मोबाइल लौटाने की कोशिश कर रहा था। बावजूद इसके, लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसकी जमकर पिटाई की गई। युवक की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
बाद में मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाया और हिरासत में लेकर रखा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक से पूछताछ की जा रही है।