Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeबिहारभागलपुर में जमीन विवाद में 2 गुट भिड़े: धारदार हथियार से...

भागलपुर में जमीन विवाद में 2 गुट भिड़े: धारदार हथियार से किया हमला, 6 लोग घायल; गलत वंशावली बनाकर कब्जा करने का आरोप – Bhagalpur News


भागलपुर के भवानीपुर इलाके में जमीन विवाद में 2 गुट आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडे और धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला किया। मारपीट में दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हुए हैं। जिसमें महिलाओं और बच्चे भी शामिल हैं।

.

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मायागंज रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान मो. जहांगीर, नसीमा खातून, सकीना खातून, मो. शहजाद, मो. साहिल और नूर मोहम्मद के तौर पर हुई है। घटना मधुरापुर गांव की है।

घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन।

जबरन जमीन पर किया कब्जा

एक पक्ष ने दूसरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए फर्जी वंशावली तैयार की गई है। जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि हमलोग प्रदेश में रहते हैं। नाम बदलकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। सामान लेने गांव आए तो धारदार हथियार से हमला कर दिया। आत्मरक्षा में हमलोगों ने भी हमला किया है।

आवेदन के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

भवानीपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद से जुड़ा मामला है। दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है। जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular