Wednesday, May 28, 2025
Wednesday, May 28, 2025
Homeबिहारभागलपुर में मजदूरों को प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी: सरकार से रोजगार...

भागलपुर में मजदूरों को प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी: सरकार से रोजगार की मांग, कहा- आज 2 वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है – Bhagalpur News


भागलपुर के तिलकामांझी चौक पर मजदूर दिवस पर श्रमिकों ने प्रदर्शन किया। सरकारी योजनाओं को दिखावा बताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराजगी जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें आज भी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकार के

.

मजदूर जय जय राम मंडल ने बताया कि हफ्ते में सिर्फ दो-तीन दिन ही काम मिलता है। घर चलाना मुश्किल हो रहा है। सरकार हमलोगों के लिए कुछ नहीं कर रही है।

रोज सुबह 6 बजे तिलकामांझी चौक पर पहुंचते हैं। कभी काम मिलता है, कभी नहीं। नेता, मुखिया और सरपंच नियमित वेतन पाते हैं। मेहनत करने के बाद भी कई बार खाली हाथ घर लौटना पड़ता है। सरकार ने ‘सम्मान योजना’ समेत कई योजनाएं बनाई है। लेकिन जमीनी हालत नहीं बदली है। योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए।

QuoteImage

योजना में पारदर्शिता लाने की मांग

प्रदर्शन में शामिल अन्य मजदूरों ने पंजीकरण और पहचान की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मजदूर सरकारी मदद पा सकेंगे। सिर्फ योजनाएं बनाना काफी नहीं है। जरूरी है कि इनका लाभ वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular