भागलपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हो गए। घटना, जिले के पिरपैंती के प्यालापुर की है, जहां दो तेज तरफ बाइक (अपाचे-पल्सर) के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर दो युवक सवार थे, वहीं दूसरे बाइक पर एक युवक सवार था। स्
.
डायल-112 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की मौत हो गई। एक युवक की पहचान बुद्धबन्ना गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य युवकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एक ओर से अपाचे और दूसरी ओर से पल्सर बाइक तेज रफ्तार से आ रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ।