Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeबिहारभागलपुर में 6 घंटे के लिए बत्ती गुल: उपभोक्ताओं से समय...

भागलपुर में 6 घंटे के लिए बत्ती गुल: उपभोक्ताओं से समय से जरुरी काम निपटाने की अपील, मेंटेनेंस का होगा काम – Bhagalpur News



भागलपुर में सुल्तानगंज के शहरी इलाके के लोगों को 23 अप्रैल (आज) बिजली आपूर्ति की समस्या का सामना करना पड़ेगा। विभागीय सूचना के अनुसार, 23 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे सुल्तानगंज शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बा

.

इस संबंध में जानकारी देते हुए भागलपुर सर्कल के सुल्तानगंज के सहायक विद्युत अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को और अधिक मजबूत व सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से मेंटेनेंस कार्य किया जाना है।

इस दौरान पुराने 11 केवी ओपन वायर लाइन को हटाकर उसकी जगह नए और बेहतर गुणवत्ता वाले केबल तार लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ओपन वायर तार पुराने होने की वजह से क्षेत्र में अक्सर फॉल्ट की समस्या उत्पन्न हो रही थी।

उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि हल्की आंधी या बारिश में भी बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो जाती है। इसी समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभाग ने यह मेंटेनेंस कार्य तय किया है। रंजीत कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान लाइन पर काम होगा, इसलिए सुरक्षा कारणों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद रखी जाएगी।

उपभोक्ताओं से पहले से वैकल्पिक प्रबंध करने की अपील

सहायक विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे मेंटेनेंस के समय अपने घरों व दुकानों में आवश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें तथा इस दौरान बिजली न रहने की स्थिति में वैकल्पिक प्रबंध पहले से कर लें।

बिजली विभाग के अनुसार, तय समय में कार्य पूरा करने की कोशिश की जाएगी, ताकि उपभोक्ताओं को ज्यादा देर तक परेशानी न हो। हालांकि किसी तकनीकी समस्या के कारण कार्य में विलंब होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बहाल होने में और समय भी लग सकता है। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular