शुक्रवार को हरदा भाजपा कार्यालय में नए जिलाध्यक्ष को लेकर रायशुमारी की गई। इस दौरान करीब 22 कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। जिलाध्यक्ष और चुनाव पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी और जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह यादव ने अप
.
बैठक में संगठन पर्व-2024 के तहत आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना पर चर्चा की। बैठक में पूर्व मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक संजय शाह, मनोहर लाल राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, गौरीशंकर मुकाती, रमेश पटेल समेत वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में लिखित रूप से तीन नाम की सहमति मांगी। बंद लिफाफे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक भोपाल लेकर गए, जहां प्रदेश नेतृत्व आपसी सहमति बनाकर आगामी जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की विधिवत घोषणा करेगा।
उन्होंने बताया कि संगठन का जो क्राइटेरिया था उसमें अध्यक्ष के लिए 45 और अधिकतम 60 वर्ष निर्धारित की गई थी। इसमें यह भी स्पष्ट निर्देश था कि आपराधिक या पार्टी गतिविधियों के विपरीत जाने वाला कार्यकर्ता योग्य नहीं माना जाएगा।