भाजपा नगर अध्यक्ष के चयन को लेकर बुधवार का दिन अहम रहा। दोपहर में 85 से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी में शामिल हुए। 101 नाम अपेक्षित थे, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो नहीं पहुंचे। जावरा कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय में दोपहर 3 बजे से
.
पहले प्रक्रिया समझाई। फिर एक-एक विधानसभावार अपेक्षित कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी रणवीरसिंह रावत व पर्यवेक्षक सुधीर गुप्ता के समक्ष पसंद के तीन नाम लिखी पर्ची जमा की। शाम 7 बजे तक प्रक्रिया चली। हालांकि रायशुमारी तीन-चार गुटों में बंटी नजर आई। ज्यादातर मंडल अध्यक्षों व प्रभारियों ने विधायकों की पसंद के नामों पर ही मुहर लगाई। बताते हैं 15 से ज्यादा नाम पर्चियों में सामने आए लेकिन 6 से 7 नाम ऐसे थे, जो कई बार रिपीट हुए।
अलग-अलग क्षेत्रों से ये नाम आए सामने
- विधानसभा क्षेत्र-1, 2 व 3 से सुमित मिश्रा, आकाश विजयवर्गीय व दीपक जैन के नाम ही ज्यादातर सदस्यों ने पर्ची में रखे।
- विधानसभा क्षेत्र-4 से गौरव रणदिवे, एकलव्य गौड़ व कुछ अन्य नाम सामने आए।
- क्षेत्र-5 व राऊ विधानसभा क्षेत्र से मुकेश राजावत, बबलू शर्मा जैसे नाम रखे गए।
- महिलाओं में डॉ. दिव्या गुप्ता, मुद्रा शास्त्री, सीमा विरांग जैसे नाम सामने आए।
- वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इनके अलावा अलग-अलग नाम भी दिए। इसमें विजय मालानी, मनस्वी पाटीदार, दिलीप शर्मा, नानूराम कुमावत और अजय नरूका, अनंत पंवार जैसे नाम शामिल हैं।
आगे क्या : प्रदेश संगठन तक जाएंगे सारे नाम, 31 तक फैसला
अब सारे नाम प्रदेश संगठन तक जाएंगे, लेकिन रायशुमारी को कितना महत्व मिलेगा, इस पर सस्पेंस है। चूंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद इंदौर के प्रभारी हैं, इसलिए यहां के फैसले में उनका भी सीधा हस्तक्षेप रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की भी सहमति रहेगी।
पर्यवेक्षकों ने पहले गाइडलाइन समझाई, फिर वोटिंग करवाई
करीब साढ़े 3 बजे महानगर चुनाव प्रभारी रणवीरसिंह रावत व पर्यवेक्षक सांसद सुधीर गुप्ता ने अपेक्षित सभी कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं को गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया िक एक पर्ची पर तीन नाम लिखने हैं और इनमें एक महिला का नाम अनिवार्य है।