Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeराज्य-शहरभाजपा पार्षद ने 11की उम्र में किया था पहला क्राइम: 15...

भाजपा पार्षद ने 11की उम्र में किया था पहला क्राइम: 15 साल पहले राजनीति में आया जीतू यादव; इंदौर के दो थानों में 11 केस दर्ज – Indore News


इंदौर के वार्ड 24 के पार्षद हैं जीतू यादव।

इंदौर में भाजपा के दो पार्षदों के आमने-सामने होने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयान के बाद पुलिस जीतू यादव के अपराधों की कुंडली खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जीतू यादव 11 साल की उम्र से अपराध की दुनिया में है।

.

36 साल के भाजपा पार्षद जीतू यादव ने पहला अपराध 1999 में किया था। तब नाबालिग जीतू ने परदेशीपुरा इलाके में दोस्त के साथ घर में घुसकर चाकूबाजी की थी। यहां जीतू और उसके दोस्तों ने मिलकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जीतू के क्राइम का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ।

अब तक तीन बार गिरफ्तार भी हो चुके हैं। इसी साल उनको परदेशीपुरा पुलिस ने जुआ खेलते हुए पकड़ा था। पुलिस का कहना है कि 2019 से जीतू यादव पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि कई लिखित शिकायतें थाने जरूर पहुंची हैं। पुलिस इन शिकायतों की जांच भी कर रही है।

15 दिन पहले ऑडियो वायरल होने के बाद से वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा और नगर निगम कर्मचारी के बीच हुए विवाद में वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव का नाम आने के बाद से ही विवाद गरमाया हुआ है।

भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे के कपड़े उतारकर मारपीट की गई थी।

50 से ज्यादा बदमाशों ने किया था हमला बीते शुक्रवार को 50 से ज्यादा बदमाशों ने पार्षद कालरा के घर पर हमला किया था। कालरा ने जीतू यादव पर हमला कराने के आरोप लगाए। 8 दिन के अंतराल में जूनी इंदौर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर 12 बदमाशों की पहचान कर ली। इनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि अभी तक जीतू यादव के नाम से कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, वहीं किसी भी आरोपी ने जीतू यादव का नाम भी नहीं लिया है। इस कारण पुलिस जीतू के इस मामले में शामिल होने या न होने को लेकर कोई बयान नहीं दे रही है।

हालांकि पुलिस जीतू यादव पर कालरा के आरोपों की पड़ताल कर रही है। इस बीच पुलिस ने जीतू की पूरी क्राइम कुंडली खंगाल ली है। पुलिस का कहना है कि जीतू यादव ने 1999 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। तब से 2019 तक जीतू पर 11 केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 10 केस परदेशीपुरा और 1 संयोगितागंज थाने में ही दर्ज हुआ है।

साल दर साल ऐसे दर्ज हुए जीतू पर केस 1999 में दो केस दर्ज होने के बाद परिवार ने जीतू पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया था। इसके चलते 2005 तक जीतू ने पढ़ाई पूरी की। 2005 में एक के बाद एक चाकूबाजी के दो प्रकरण दर्ज किए गए। इसी साल संयोगितागंज पुलिस ने लूट का प्रयास करने, सरकारी अधिकारी को डराने और अपनी मांगें मनवाने के लिए धमकाने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने जीतू की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए धाराएं बढ़ाई थीं।

2010 और 2011 में तीन केस दर्ज हुए थे दो साल में जीतू यादव पर अवैध हथियार रखने का भी केस दर्ज किया गया। इसके साथ ही एक केस गंभीर चाकूबाजी और बलवा और हत्या के प्रयास के दो केस दर्ज किए गए। 2017 और 2019 में मारपीट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया गया। जीतू पर 2010 में बाउंड ओवर की कार्रवाई भी की गई थी। इसके बाद जीतू यादव राजनीति में कदम रखा।

बदमाशों ने पार्षद कालरा के घर में तोड़फोड़ की थी।

बदमाशों ने पार्षद कालरा के घर में तोड़फोड़ की थी।

डोजियर में बड़े अपराधियों के नाम सोशल मीडिया पर पार्षद जीतू यादव के शहर के कई बड़े अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पुलिस कमिश्नर ने इंदौर में डीआईजी रहते बड़े बदमाशों से जुड़े वकील, राजनेता और पुलिसकर्मियों के नाम डोजियर में भरवाए थे। इसमें जीतू यादव के नाम भी कई डोजियर में शामिल थे।

बातचीत का ऑडियो भी सामने आया

मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

इंदौर के भाजपा पार्षद बोले- संगठन गया चूल्हे में

इंदौर में पार्षद जीतू यादव और कमलेश कालरा में विवाद सामने आया है।

इंदौर में पार्षद जीतू यादव और कमलेश कालरा में विवाद सामने आया है।

इंदौर में दो बीजेपी पार्षदों के बीच जिस बातचीत को लेकर विवाद शुरू हुआ। उसका ऑडियो अब सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में जो व्यक्ति यह बोल रहा है कि ‘संगठन-वंगठन चूल्हे में गया’, वह बीजेपी पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव हैं। जबकि दूसरी आवाज पार्षद कमलेश कालरा की बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…

इंदौर में मां-दादी के सामने नाबालिग को पीटा

इंदौर में भाजपा पार्षद के बेटे से मारपीट का वीडियो सामने आया है। बदमाशों ने वार्ड 65 के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को पीटा था। आरोप पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर लग रहे हैं। घर में घुसकर बदमाशों ने उसके कपड़े उतार दिए और मारपीट की। पढ़ें पूरी खबर…

इंदौर में भाजपा पार्षद कालरा के घर पर हमला

इंदौर में भाजपा के एक पार्षद के घर पर हमला हो गया। घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा के खातीवाला टैंक स्थित घर में घुसकर उनकी मां और बेटे को घायल कर दिया। कालरा ने इसे लेकर भाजपा के ही दूसरे पार्षद जीतू यादव पर आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular