लुधियाना उपचुनाव के लिए बीजेपी तैयारी में जुटी हुई है। तीन आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
पंजाब भाजपा की तरफ से लुधियाना वेस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टी की तरफ से तीन आब्जर्वर लगाए हैं। इनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी नरेंद्र रैना को इंचार्ज, विधायक व स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर जंगी लाल
.
AAP ने घोषित कर दिया है उम्मीदार
जानकारी के मुताबिक यह सीट विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत के बाद खाली हुई थी। अभी तक सीट पर चुनाव घोषित नहीं हुए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि मई में चुनाव हो सकते हैं। क्योंकि किसी भी सीट के खाली होने के छह महीने के भीतर चुनाव जरूरी होते हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस सीट के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वह काफी समय से फील्ड में एक्टिव हैं। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान अरविंद केजरीवाल व सीएम भगवंत मान भी लगातार जीत को पक्की करने में लगे हुए हैं।
आदेश की कॉपी
शिरोमणि अकाली दल भी लड़ेगा चुनाव
लुधियाना उपचुनाव में इस बार शिरोमणि अकाली दल भी चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी की तरफ से जल्दी ही अपना उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। इसको लेकर हलका इंचार्जों से मीटिंग भी की है। इससे पहले हुए उपचुनाव में पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। 1992 के बाद यह पहला मौका था, जब अकाली दल ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।