Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeराज्य-शहरभाजपा विधायक ने मनगवां क्षेत्र में बताया घोर जल संकट: सोशल...

भाजपा विधायक ने मनगवां क्षेत्र में बताया घोर जल संकट: सोशल मीडिया में पोस्ट कर जानकारी दी; दो दिन से बैठकों का दौर जारी – Rewa News


रीवा जिले के मनगवां क्षेत्र में जल संकट गहराता जा रहा है। भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मनगवां में गंभीर जल समस्या की जानकारी साझा की, जिसके बाद से यह मुद्दा राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, जल स

.

इससे पहले शनिवार को भी कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा और सांसद जनार्दन मिश्रा ने बैठक कर रणनीति तैयार की थी। बैठक में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने जल जीवन मिशन योजना को लेकर जिला प्रशासन और पीएचई विभाग पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

उनका कहना है कि योजना को कागजों में 90% पूरा दिखाया गया है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कई ग्रामीण क्षेत्रों में 10% भी काम नहीं हुआ। विधायक ने यह भी दावा किया कि पीएचई विभाग में करीब 141 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है, जिसकी जांच रिपोर्ट में कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल एक मानचित्रकार को निलंबित किया गया।

वहीं, सांसद जनार्दन मिश्रा का कहना था कि यह बैठक जल जीवन मिशन से नहीं, बल्कि गर्मी में उत्पन्न जल संकट से निपटने की तैयारी के लिए बुलाई गई थी। उनका उद्देश्य यह है कि आने वाले दिनों में पूरे संसदीय क्षेत्र में सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular