Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeस्पोर्ट्सभारतीय खिलाड़ी का ऐतिहासिक कारनामा, दो शतक जड़कर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड...

भारतीय खिलाड़ी का ऐतिहासिक कारनामा, दो शतक जड़कर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM SCREEN GRAB
तनुश्री सरकार भारतीय महिला खिलाड़ी

Tanusree Sarkar 2 Centuries: भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट में महिला मल्टी डे चैलेंजर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस ट्रॉफी में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनमें टीम-ए, टीम-बी, टीम-सी और टीम-डी शामिल हैं। इसमें टीम-ए और टीम-सी के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा है। टीम-सी की तरफ से मैच में तनुश्री सरकार ने कमाल का प्रदर्शन किया है और बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है और दोनों पारियों में शतक लगाकर ऐतिहासिक कमाल कर दिया है। 

महिला फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

तनुश्री सरकार पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने महिला फर्स्ट क्लास मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी से ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दुनिया भर में घरेलू क्रिकेट में महिला प्लेयर्स के फर्स्ट क्लास मैच बहुत ही कम होते हैं। इसी वजह से आज तक ऐसा रिकॉर्ड नहीं बन पाया। तनुश्री ने पहली पारी में 153 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए। 

तनुश्री सरकार ने पहली पारी में खेली 153 रनों की पारी 

तनुश्री सरकार टीम-सी के लिए पहली पारी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरीं। इसके बाद उन्होंने 278 गेंदों में कुल 153 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज ने भी शानदार 71 रनों की पारी खेली। इन दोनों महिला बल्लेबाजों की वजह से ही टीम-सी ने पहली पारी में 313 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। 

दूसरी पारी में भी तनुश्री ने लगाया शतक

इसके बाद टीम-ए ने पहली पारी में 305 रन बनाए और इस तरह से टीम-सी ने पहली पारी के आधार पर 8 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद टीम-सी के लिए तनुश्री सरकार ने दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 184 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 55 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स के कारण ही टीम-सी ने दूसरी पारी में 211 रन बनाए और इस तरह से मैच ड्रॉ हो गया। 

यह भी पढ़ें: 

नंबर-1 बनने के करीब साई सुदर्शन, निकोलस पूरन की बादशाहत पर मंडराया बड़ा खतरा!

गुजरात टाइटंस की टीम को लगा मिल गया विकेट, करने लगे सेलिब्रेट; फिर इस तरह बदला माहौल

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular